Every festival is celebrated in Bollywood
नवरात्री का त्यौहार देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. कल से देशभर में नवरात्रि की धूमधाम से शुरुआत हो चुकी है। घरों में मां के आगमन को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं और इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे रहने वालो में से नहीं है। बॉलीवुड में हर त्यौहार ही बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जब बात की जाए नवरात्री की ही तो यहां कई ऐसे सेलेब्स हैं जो नवरात्री के मौके पर अपने घर पर माँ दुर्गा की स्थापना करके पूरे नौ दिन उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. आइये जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में-
नवरात्रि में नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिरूप मानकर करे सम्मान
सुष्मिता सेन- सुष्मिता हर साल मुंबई में माँ दुर्गा के पंडाल में दर्शन करने जाती हैं। सुष्मिता सेन कहती है,”मेरी मां दुर्गा का समय शुरू हो गया है। यह हम सब के भीतर बसी उस शक्ति के लिए। चाहे महिला हों या पुरुष, जब आपके भीतर शक्ति होती है तो आपके भीतर वह होती हैं। मेरे पिता ने यह मुझे ‘मां’ के बारे में सिखाया था। दुर्गा पूजा की आप सब को शुभकामनाएं”.
काजोल- काजोल भी हर साल ही माँ दुर्गा के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। काजोल हर बार ही अपने पूरे परिवार के साथ नवरात्री पर माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुँचती हैं उनका आशीर्वाद लेती हैं।

via
सोनू निगम- इंडस्ट्री के मशहूर गायक सोनू निगम भी हर साल ही नवरात्री पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं अपने परिवार के साथ माता दुर्गा के इस पवन पर्व पर हमेशा ही उनके दर्शन के लिए जाते हैं।
रानी मुखर्जी- बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मूल रूप से बंगाल की रहने वाली हैं इसलिए वो दुर्गा पूजा को खास महत्व देती हैं। रानी हर साल अपने घर पर माँ दुर्गा की स्थापना करती हैं। हर बार की तरह इस बार भी रानी उनका परिवार दुर्गा पूजा के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है।
रणबीर कपूर- रणबीर भी हर वर्ष नवरात्री के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूरा कपूर खानदान ही नवरात्री का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाता है जब बात की जाए रणबीर कपूर की ही तो वो तो माँ दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं।
अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, जूही चावला हेमा मालीनी आदि सितारों के यहा भी नवरात्री का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।