अफगानिस्तान में धूम-धाम से मनाई जा रही नवरात्रि, गूंज रहे हरे रामा- हरे कृष्णा के जयकारे

Mohit
Published on:

काबुल: जहां एक तरफ भारत देश में नवरात्रि को लेकर हर तरफ जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, अफगानिस्तान के काबुल में भी इन दिनों नवरात्रि काफी धूम धाम से मनाई जा रही है. सोचने वाली बात यह है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद भी हिन्दू कैसे नवरात्रि का त्योहार मना रहे है. दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें अफगानिस्तान में हिन्दू नवरात्रि मानते दिखाई दे रहे हैं.

तालिबान के डर के साए में जी रहे हिंदू और सिख कम्युनिटी के लोग नवरात्रि पर काबुल के असमाई मंदिर में कीर्तन और जगराता कर रहे हैं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खबरों के मुताबिक, काबुल स्थित असमाई मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कीर्तन और जागरण के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया. इसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया था. कार्यक्रम में करीब 150 लोग जुटे थे, जिसमें अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख भी शामिल थे.