Mount Litra Zee School में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि उत्सव

Share on:

इंदौर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के समापन के पश्चात आज दिनांक 1 अक्टूबर को नवरात्रि उत्सव मधुर संगीत और नृत्य के साथ धूमधाम से मनाया गया। मां दुर्गा की उपासना का 9 दिवसीय पर्व देशभर में आस्था व उल्लास से मनाया जा रहा है। घर, मंदिर और पांडालों में मां भगवती की पूजा-अर्चना व हवन-पूजन का दौर चल रहा है।

शरद नवरात्रि का प्रारंभ 26 सितम्बर से हुआ है। इस अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर की छात्राएँ मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री के रूप में रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित तथा सुर-ताल के साथ थिरकती नज़र आयीं। विद्यालय का प्रांगण कुछ इस तरह दिखा जैसे स्वर्ग ज़मीन पर आ गया है।

Also Read: Indore: अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

सभी उपस्थित शिक्षक वर्ग और विद्यार्थीगण में भक्ति की भावना देखी गई। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबन्धक मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा, प्राचार्य श्याम अग्रवाल, उप-प्राचार्या मौमिता चटर्जी ने सभी बच्चों को शानदार प्रस्तुति के लिए बधाइयाँ दी।