Navratri 2023: मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए नवरात्रि के 9 दिन जरूर करें ये खास उपाय, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास

Share on:

Sharadiya Navratri ke Upay: सनातन धर्म में वैसे तो चारों नवरात्रियों का अपना अलग महत्व होता हैं।लेकिन चैत्र नवरात्र और अश्विन शुक्ल पक्ष की शारदीय नवरात्रि का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। इस वर्ष 15 अक्‍टूबर 2023 से नव दिवसीय नवरात्र प्रारंभ होने जा रहे हैं, जो 23 अक्‍टूबर 2023 तक विधिवत चलेंगे। इसके बाद 24 अक्‍टूबर 2023 को विजया दशमी का पर्व मनाया जाएगा।

नवरात्रि के इन दिवस पर मां दुर्गा के 9 अवतारों का पूजन कीर्तन के साथ विशेष पूजा पाठ की जाती है। इन नवरात्रों का आगाज अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रथमा तिथि से होता हैं। नवरात्रि 9 दिनों तक अखंड चलती रहती हैं। अगर नवरात्रि के 9 दिनों के बीच कुछ विशेष कार्य किए जाएं तो मां जगदंबा शीघ्र ही खुश हो कर जातकों की खाली खोली भर देती हैं। इसलिए नवरात्रि में कुछ बेहद खास उपायों को जरूर करना चाहिए।

9 दिनों तक इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान

  • शारदीय नवरात्रि के 9 दिन जातक को अपने घर आंगन में खास रूप से आज सज्जा समेत आंगन की सफाई, पुताई और पवित्रता का विशेष ख्याल रखें। नवरात्रों के पहले से ही साफ-सफाई करके पवित्रता का भी खास ख्याल रखें। साथ ही नियमित 9 दिवसीय नवरात्रों पर मैन गेट द्वार पर रोली और सिंदूर और हल्दी से मां दुर्गा के पद्य चिन्ह samte.
  • शारदीय नवरात्रि के बीच डेली ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करने के बाद मां पार्वती की पूजा करें और नियमित सायंकाल को आरती करें। साथ ही मां दुर्गा को उनकी प्रिय चीजों का प्रसाद अर्पित करने से मां पार्वती जल्दी प्रसन्‍न होती हैं। जस्तकों की खाली झोली भी भर देती हैं।
  • 9 दिवसीय नवरात्रि में एक अखंड दीपक प्रज्वलित करने से जातकों के जीवन की हर इच्छा पूरी होती है। इसलिए शारदीय नवरात्रि में पूरी विधी से अखंड दीप जलाएं। साथ ही अंतिम दिन हवन, पूजन और कन्‍या भोज जरूर करवाएं वहीं नवरात्रि में छोटी छोटी बालिकाओं को माता जगत जननी के तुल्य मान कर उन्हें भोजन हेतु सादर आमंत्रण भेजा जाता है।

नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां

शारदीय नवरात्रि के समय पूर्णतया शुद्धता और पवित्रता का काफी ज्यादा ध्‍यान रखा जाता है। इस बीच घर परिवार में ऐसी कोई भी वस्तु ना लाएं, नही तो मां जगदंबा के क्रोध का कारण बने। अमूमन नवरात्रि के बीच अनुपयोगी वस्तुएं जैसे, मास मदिरा, धूम्रपान आदि का ना तो ग्रहण करें और ना ही इसे अपने साथ अपने घर न लेकर आएं।याद रखें की आपको नवरात्रि के समय सादे और सरल भोजन का ही ग्रहण करें जिससे मां अन्नपूर्णा आपसे शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं।