दुर्गा नवमी के खास अवसर पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित आवास पर कन्या पूजन करके उन्हें भोज कराया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने और पत्नी साधना सिंह चौहान ने कन्याओं के पांव पखारे और तिलक किया। फिर बाद में कन्याओं को भोज कराया गया। इस दौरान सीएम ने खुद भोजन परोसदारी की है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम के सभी कार्यक्रमों की शुरुआत कन्या पूजन के साथ होती है। दरअसल, उन्होंने विदिशा में आश्रम भी बनवाया और प्रतिवर्ष कन्यादान और विवाह सम्मेलन भी आयोजित करते हैं। हाल ही में उन्होंने आश्रम की तीन बेटियों का विवाह करवाया है, जिन्हें वे वर्ष 1998 में आश्रम लेकर आए थे। बेटी बचाओ, लाडली लक्ष्मी, लाड़ो अभियान, स्वागतम लक्ष्मी जैसे कई योजनाएं उन्होंने प्रारंभ की हैं। टोक्यो ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला हाकी टीम की सदस्यों को भोपाल बुलाकर सम्मानित किया था।