Navjot Simi IPS: खूबसूरती में फिल्मी हसीनाओं से कम नहीं है नवजोत सिमी, डॉक्टरी छोड़ बनी IPS अधिकारी

Share on:

Success Story, Dr. Navjot Simi IPS: पिछले कुछ दिनों से हम आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए देश के चर्चित आईपीएस और आईएएस अधिकारियों से जुड़ी सबसे स्टूडियो को लेकर आए हैं। इसमें उन अधिकारियों को हम आपके सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि अपनी ज्ञान शक्ति के साथ ही अपनी स्मार्टनेस के लिए भी जाने जाते हैं इनमें बहुत सारे ऐसे हैं, जो कि बॉलीवुड कलाकारों को भी अपनी खूबसूरती से फेल करते हैं।

आज हम इस क्रम में आपके लिए लेकर आए हैं। चर्चित आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी के जीवन से जुड़ी यादगार बातें जिसमें आपको उनके सफर के बारे में तमाम जानकारियां मुहैया करवाई जाएगी आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से नवजोत सिमी ने आईपीएस कुर्सी हासिल कर आज अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने ड्यूटी से सभी के बीच में बढ़ी लोकप्रियता हासिल की है।

दरअसल, IPS नवजोत सिमी जिन्हें डॉ.नवजोत सिमी के नाम से भी जाना जाता है, जो पंजाब (Punjab) की रहने वाली हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरुदास पुर में हुआ था। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई पंजाब से ही की। हालांकि उन्हें पढ़ाई के लिए अपने परिवार से भी समझौता करना पड़ा था। IPS नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है।

लेकिन उन्हें डॉक्टर की नौकरी समझ में नहीं आई इसलिए उन्होंने सब को छोड़कर सिविल सर्विसेस में अपनी किस्मत को आजमाया। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की उन्होंने साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा लेकिन मैं अपने पहले प्रयास में असफल नहीं हो पाई इसके बाद उन्होंने और भी कड़ी मेहनत की और साल 2017 में उन्होंने परीक्षा दी जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की।

डॉ. नवजोत सिमी ने 735वीं रैंक हासिल की जिसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। डॉ. नवजोत सिमी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। आज उनकी फैन फॉलोइंग 10 लाख से ज्यादा देखने को मिलती है। उन्होंने अपनी ड्यूटी के साथ ही अपनी स्मार्टनेस एक ही काफी लोकप्रियता हासिल की है। आज उन्हें खूबसूरत आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। नवजोत ने IAS तुषार सिंगला से 14 फरवरी 2020 को उनके ऑफिस में शादी की थी।