आज से शुरू हुआ नौतपा, इस बार कम रहेगा असर

Share on:

बुधवार यानि की आज से नौतपा (Nautapa) शुरू हो रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार इस बार नौतपा थोड़ा कम तपेगा। इन 9 दिनों में पारा ज़्यादा से ज़्यादा 44 डिग्री तक जा सकता है। अगर ऐसा ही रहा तो इसका असर मानसून पर भी पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में जब सूर्य आता है तब से नौतपा शुरू होता है। 15 दिनों के लिए सूर्य इस नक्षत्र में आता है। इन 15 दिनों में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। पहले के 9 दिन सबसे ज़्यादा गर्मी वाले दिन होते है। यहीं शुरुआत के 9 दिन को नौतपा कहते है।

Summer

Also Read – CM शिवराज की मुहीम को एक्टर Akshay Kumar का सहारा, लेंगे 50 आंगनवाड़ियों को गोद

इस बार बुधवार को सूर्य 8 बजकर 16 मिनट पर रोहणी नक्षत्र में आएगा और यहां पर सूर्य 8 जून तक सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस बार नौतपा से पहले ही मौसम थोड़ा अलग हो रहा है। लगातार तेज हवाएं चल रही है और बारिश हो जाने के कारण से पारा काफी नीचे आ गया है। लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। ऐसा ही मौसम इस बार नौतपा में भी रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार 9 दिन तापमान 26 से 29 डिग्री तक ही रहेगा और अगर बड़ा तो 34 से 44 डिग्री के बीच भी रहेगा। नौतपा के पहले दिन हल्की सी बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है।

ऐसा रहेगा 9 दिन मौसम का हाल

25 मई, तापमान 34 से 26 डिग्री तक और बूंदाबादी हो सकती है
26 मई, तापमान 35 से 26 डिग्री तक और हल्की हवा चल सकती है
27 मई, तापमान 36 से 27 डिग्री तक और तेज हवा चल सकती है
28 मई, तापमान 36 से 29 डिग्री तक और थोड़ी हवा चल सकती है
29 मई, तापमान 40 से 28 डिग्री तक और थोड़ी हवा चल सकती है
30 मई, तापमान 41 से 29 डिग्री तक और थोड़ी हवा चल सकती है
31 मई, तापमान 42 से 29 डिग्री तक और थोड़ी हवा चल सकती है
01 जून, तापमान 43 से 29 डिग्री तेज हवा चल सकती है
02 जून, तापमान 44 से 29 डिग्री तेज हवा चल सकती है

Also Read – मध्यप्रदेश प्रवास पर आने वाले हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , मुख्यमंत्री चौहान ने ली कार्यक्रमों की जानकारी