Numerology 09 September : इन मूलांक वाले जातकों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, बिजनेस में होगा जबरदस्त लाभ, घरवालों का मिलेगा पूरा साथ

Simran Vaidya
Published on:

Weekly Numerology 09 September 2023: न्यूमरोलॉजी, जैसा की नाम से ही साफ स्पष्ट हो रहा हैं.. कि यहां अंकों अर्थात नंबर या फिर संख्या के विषय में बात हो रही हैं। आज धरती पर जन्मा हर शख्स एक डेट अपने साथ जरूर लेकर आया हैं। जिसे उसकी जन्म दिनांक या फिर बर्थ डेट से संबोधित करते हैं। मूलांक भी इन संख्याओं का आंकलन करना या फिर जातकों की जन्म तारीख से उनके भविष्य के विषय में ज्यादा से ज्यादा और विस्तार से जानने को अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र भी कहते हैं।

यहां हम उन मूलांको की बात करेंगे जिन्हें इस पूरे महीने मिलेगा महालाभ.. जिसके परिणामस्वरूप इन जातकों के जीवन में फिर से खुशियों को लहर दौड़ेगी और उदासी एवं नकरात्मकता इनका पीछा छोड़ देगी ।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा ख़ास रहने वाला हैं। इस मूलांक वाले छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मिलेंगे शुभ एवं नए परिणाम। आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होने के साथ ही आपकी ख्याति भी बढ़ेगी। अचानक धन लाभ से आपके जीवन को पंख लगने वाले है। अकारण ही क्रोध आने के संकेत हैं। किसी से भी बहसबाजी न करें। आपके पिता का स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ सकता हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन यात्रा में व्यक्ति होने वाला हैं। जिसके चलते आपका मन हर्षित रहेगा, एवं आप खुदको तरोताजा महसूस करेंगे। साथ ही आप में आज एक अलग प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जिसके माध्यम से आपके सोचे समझे सभी कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे। आज किसी से न तो धन उधार में लें, न ही किसी को धन उधार दें। आज दिया आपको वापस नहीं मिलेगा।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आ का दिन किसी एडवेंचर में गुजरने वाला हैं। आज आप कुछ अलग हटकर करने में बिलीव करोगे। आपके प्रत्येक निर्णयों में आपके परिजन आपके साथ होते हैं। इस समय भी आपको अपने घरवालों का पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे आपको एडवेंचर की दुनिया में कुछ नया करने का प्रोत्साहन मिलने वाला हैं। अपनी युक्ति या आईडिया किसी के भी साथ साझा न करें।