Numerology 15 August : इन मूलांक वाले जातकों को सहकर्मियों का मिलेगा भरपूर सहयोग, व्यापार में होगी जबरदस्त उन्नति, मिलेंगे शुभ परिणाम

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 15 August : अंक ज्योतिष को देखकर आप अपनी रोजमर्रा की योजनाओं को कामयाब करने में सफल होंगे या नहीं आपको किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इन सब विषयों का अध्ययन करने में सक्सेस होंगे। रोजाना अंक ज्योतिष आपके मूलांक के बल पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके ग्रह और नक्षत्र आपके अनुरूप हैं या नहीं। साथ ही आपको किस प्रकार के मौके प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की के राशिफल को पढ़कर आप किसी भी कठिनाई के लिए तत्पर रहते हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को आज समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करना चाहिए। साथ ही अपने कमा से जरा भी विचलित न हों। आपका आज का समय काफी ज्यादा बहुमूल्य रहने वाला हैं। आपका बदला मिजाज आपमें काफी ज्यादा परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा। भविष्य में आने वाले संकटों का आप धैर्य रख कर सामना करें। इन जातकों को चारो दिशाओं से छप्परफाड़ धन का लाभ होने वाला हैं।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के नए प्रेम संबंधों के बनने का प्रबल योग दिख रहा हैं। आप अपने जीवन को एक नए सिरे से जीना प्रारंभ कर दें। आप आपकी आर्थिक स्थितियों में कोई बड़ा बदलाव पा सकेंगे। जल्द ही खुशियां आपका दामन थामने वाली हैं। किसी भी स्थिति में किसी के निजी संबंधों में आप हस्तक्षेप न करें। आपको बिजनेस में जबरदस्त धन लाभ हो साथ सकता हैं। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को उन्नति मिलने के आसार।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर। सहकर्मियों के साथ से आप कोई बड़ा प्रोजेक्ट हासिल कर सकते हैं। जीवन में आ रहे उतार चाडव को नजरअंदाज करके आगे बढ़ते रहें। एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी। साथ ही विद्यार्थियों को शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। किसी बड़े का आशीर्वाद लेकर अपने मंगल कमाओ को प्रारंभ करें। किसी से अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं।