राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन एनीमिया जागरूकता के लिए सराहनीय कदम, डॉ.एके.द्विवेदी

Deepak Meena
Published on:

भोपाल /इंदौर. कुछ वर्ष पहले तक हम जानते ही नहीं थे कि सिकल सेल एनीमिया होता क्या है। प्रधानमंत्री ने इस विषय को छूते हुए इसके जनजागरण के लिए लोगों से आह्वान किया। मप्र के राज्यपाल भी सिकल सेल एनीमिया को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से मरीजों के साथ.साथ उनके परिजन भी काफी परेशान रहते हैं। यह एक अनुवांशिक बीमारी है जिसका किसी भी चिकित्सा पद्धाति में अच्छे रिजल्ट नहीं है। लेकिन डॉ ए के द्विवेदी बताते हैं कि होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों की समस्या को कम किया जा सकता है।

हमारा देश युवाओं का देश है इसलिए अब वक्त आ गया है कि युवा सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूक हो और इसके जनजागरण के लिए काम करें। शादी के लिए पत्रिका मिलाने के साथ.साथ होने वाले जीवनसाथी की ब्लड रिपोर्ट भी देखें जिससे सिकल सेल एनीमिया के वाहक को रोका जा सकें। यह बात केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद भारत सरकार के सदस्य डॉ एके द्विवेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कही।

डॉ ए के द्विवेदी द्वारा बनाई गई सिकल सेल एनीमिया बीमारी की जानकारी वाली वेबसाइटरू डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सिकलसेल .को.इन (www.sicklecell.co.in) काफ़ी सहायक हैं। इससे स्वास्थ्य देखभाल तक उनकी पहुंच आसान हो सके और सिकल सेल रोगग्रसित लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद भारत सरकार के सदस्य डॉ ए के द्विवेदी ने सिकल सेल एनीमिया रोग के लक्षण बताए जिसमें कमजोरी, थकान ,दम भरना, पेट व शरीर के अन्य भागों में होने वाले दर्द तथा सामन्य व्यक्ति जैसे दैनिक कार्य नहीं कर पाना प्रमुखता से शामिल है।

आपने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा हम सिकल सेल बीमारी से पीड़ित इन मरीजों की उक्त परेशानियों को दूर कर सकते हैं। साथ ही लंबे समय तक होम्योपैथी चिकित्सा लेने वाले सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को बार.बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता भी महसूस नहीं होती है। वे दैनिक कार्य भी आसानी से कर सकते हैं एडवांस्ड होम्यो-हेल्थ सेंटर तथा होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के माध्यम से मध्यप्रदेश में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए कैंप लगाए जा रहा है।