इंदौर के नेशनल शूटर की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: इन दिनों कई दिल दहला देने वाले मामलें सामने आ रहे हैं। अब एक और मामला सामने आया हैं जिसमे इंदौर के नेशनल शूटर नमन पालीवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धार के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गए जिससे कार डिवाइडर से टकराई और पलट गई।

इस हादसें में नमन की मौके पर ही मौत हो गई है और उनके साथ मौजूद एक महिला खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उन्हें इंदौर इलाज के लिए रेफेर कर दिया गया हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यह दोनों राइफल शूटर नेशनल शूटिंग कम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के सीकर जा रहे थे। इसी दौरान ये खतरनाक हादसा हो गया और शूटर नमन की मौके पर ही मौत हो गई।