समिति की बैठक तत्काल करने हेतु ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

RitikRajput
Published on:

मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन स्कालरशिप योजना में कई सामान्य वर्ग के स्टूडेंट ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ा वर्ग विभाग से करोडो की स्कालरशिप डकार ली थी. सरकार छानबीन समिति की बैठक नहीं कर रही है जिससे दोषी छात्र- छात्रा पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, समिति की बैठक तत्काल करने हेतु ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा।

पत्र में लिखा

प्रिय शिवराज सिंह जी,

सादर नमस्ते।

मैं ओबीसी महासभा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ और मध्य प्रदेश के विदेश अध्ययन स्कालरशिप योजना के संदर्भ में आपके साथ एक महत्वपूर्ण मुद्दा साझा करना चाहता हूँ।

हमारी जानकारी में, कई सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएँ फर्जी जाति प्रमाण पत्र द्वारा पिछड़ा वर्ग विभाग से करोडों की स्कालरशिप प्राप्त कर चुके हैं। यह घातक है, सामान्य वर्ग के संपन्न परिवार के लोग अपने आप को ओबीसी बताकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से विदेश अध्ययन स्कालरशिप लेकर विदेश जा रहे है, जो की न्यायसंगत नहीं है क्योंकि इससे वे छात्र-छात्राएँ जो वाकई इस योजना के लायक हैं, उनका हक उनसे छिन रहे हैं।

मुझे खेद है कि पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय छानबीन समिति की बैठक नहीं हो रही है, जिससे यह मुद्दा समाधान की ओर नहीं बढ़ सकता है। बेहद अफ़सोस है की पिछड़ा वर्ग विभाग सिर्फ तमाशा देख रहा है एवं छानबीन समिति की बैठक आयोजित नहीं कर रहा है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस मामले पर विचार करें और त्वरित रूप से पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय छानबीन समिति की बैठक का आयोजन का आदेश IAS अशोक वर्णवाल जी को देवे, ताकि उन छात्र-छात्राओं के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा सके जिन्होंने योजना को नुकसान किया है और हमारे पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चो के साथ न्याय हो सके।

कृपया छानबीन समिति की बैठक तत्काल करने के आदेश देते हुए मुझे अवगत करावे ।

धन्यवाद,

राधे जाट
राष्ट्रिय अध्यक्ष
ओबीसी महासभा ( युवा मोर्चा )