National Girl Child Day: पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने किया देश की बेटियों को सैल्यूट

Akanksha
Published on:
children's Day

नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बालिकाओं को सशक्त बनाने और “देश की बेटी” को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने वालों की सराहना की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बालिका दिवस की बधाई देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं की उपलब्धियों को भी सलाम किया।

वही एक ट्वीट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम अपनी DeshKiBeti और ​​विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को सलाम करते हैं। केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं, जिसमें शिक्षा तक पहुंच बेहतर है। स्वास्थ्य सेवा और लिंग संवेदनशीलता में सुधार।” पीएम मोदी ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि, “आज का दिन बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करने और यह सुनिश्चित करने का भी है कि वह सम्मान और अवसर का जीवन जीएं।”

आपको बता दे कि, 24 जनवरी 2008 में सरकार ने बालिका के प्रति समाज की चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके जरिये लड़कियों का महत्व बढ़ सके और उनका सम्मान किया जा सके. इस अवसर पर भारत सरकार आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाएगी गई थी।

वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर कहा कि, ‘मेरी बेटियां मेरा गौरव हैं, जिन्होंने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ अलग-अलग चुनौतियों को पार किया है। उपलब्धियों का जश्न मनाएं।’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि, ‘आइये हम, सभी बेटियों को सशक्त बनाने, और उन्हें अपने सपनों को नई उड़ान देने के लिए प्रेरित करें और यह संकल्प लें की उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रहे।’