सिनेमाघरों में अक्सर आप महंगे टिकट लेकर फिल्म का आंनद लेते हैं। लेकिन इस हफ्तें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म मात्र 75 रूपए में देख सकते हैं। यह मोवी अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इसमें वीएफएक्स और शानदार एक्शन की काफी तारीफ भी हो रही है। अगर इस मोवी को आप दोबारा देखना चाहते है या फिर अभी तक नही देखी है तो 75 रूपए के सस्ते बजट में देश के किसी भी कोने में भी देख सकते हैं।
इस तारिख को सस्ते ऑफर का उठाए लाभ
कोरोना महामारी के बाद से महंगाई के चलते सिनेमाघरों में जाने से अगर कतराते है। 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे पर देश के सभी थियटर में आपके मनपंसद फिल्म जो लगी है उसका आंनद उठा सकते हैं। आप जो फिल्म देखेगें उसके लिए आपको मात्र 75 रूपए ही देना होगा। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरोना के बाद से खुलने के लिए यह ऑफर दर्शकों को थैंक्यू बोलने के लिए रखा गया हैं।
दर्शकों को क्यों मिल रहा है ये ऑफर
भारत के समुचे बड़े मल्टीप्लेक्स ग्रुप्स इस 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मना रहे हैं। दरअसल कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया था। इसके बाद 16 सितंबर 2021 को दोबारा से सिनेमाघरों को खोला गया। जिससे इन थियेटर के मालिकों को काफी राहत मिली। इसी को सेलिब्रेट करते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) 16 सितंबर को National Cinema Day मना रही है। इस माध्यम से दर्शकों थैंक्यू बोलना चाहते हैं।
Also Read : Stock Market Today : देश की तीन बड़ी Oil Companies को दिया सरकार ने सहारा, दौड़ पड़ी शेयर की गाड़ी
कौन से थियेटर में देखें फिल्म
नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर PVR, INOX, Cinépolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asian, Mukta A2, Movietime, Wave, M2K, Delite समेत 4000 से अधिक मल्टीप्लेक्स और थियेटर में दर्शकों को 75 रुपये में फिल्म देखने का मजा मिलने वाला है।
ये ट्रेंड कहा से हुआ शुरू
भारत में इस सिनेमा डे का ट्रेंड अमेरिका में इसे सेलिब्रेट करने के बाद आया है। अमेरिका में भी 3 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया, जहां दर्शकों को काफी कीमत पर फिल्म देखने को मिली। अमेरिका के अलावा मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में इस तरह का समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आना है।
केवल यहां से मिलेंगा टिकट
इस सस्ते ऑफर का फायद उठाने के लिए आपको नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर जाना होगा। यहीं पर आपको 75 रुपये में फिल्म का टिकट मिलेगा। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपको फिल्म के टिकट के ऊपर टैक्स भी देना होगा।