Shivani Rathore
Published on:

हाल ही में अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंचे थे। इस दौरान एक थीम पर फिल्म बनाने की इच्छा उन्होंने जताई है।

उन्होंने कहा ‘मैं धर्म और धर्म से जुड़े मुद्दों पर फिल्म बनाना चाहूंगा और बननी भी चाहिए। आगे उन्होंने कहा मानव समाज का सबसे बड़ा दुश्मन मेरे ख्याल से धर्म ही है और भारतीय समाज के लिए ये सबसे हानिकारक है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की एक फिल्म के बारे बताते हुए कहा की ‘हमेशा से मेरे दिमाग में अपनी उस फिल्म का विचार रहता है जो मैंने पाकिस्तान में की थी। उस फिल्म का नाम ‘खुदा के लिए’ था। उन्होंने इस फिल्म को अपने करियर का एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया।