भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दतिया विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखा फरमान जारी हुआ। दरअसल, यहां के लोगों ने सर्व सहमति बनाकर अपना सरपंच निर्वाचित कर लिया। गौरतलब है कि, त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 जिले में द्वितीय चरणों में होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है जबकि 21 दिसंबर को प्राप्त पत्रों की जांच की जाएगी। साथ ही 23 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी इसके साथ ही प्रत्याशियों की घोषणा के साथ उनको चिह्न आवंटित दिए जाएंगे।
ALSO READ: मौन खतरा है “ओमिक्रॉन”, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता
आपको बता दें कि, पंचायच चुनाव के माहौल में ग्रामीण क्षेत्रों में नजारा अलग ही नजर आ रहा है। सरपंच चुनाव के लिए उम्मीदवार बैठक लगाकर यह चर्चा कर रहे हैं कि इसका उम्मीदवार कितनी बोली लगेगी। बाहुबली ही गांव का सरपंच होगा यह बाहुबली रुपए में आंका जा रहा है। मध्यप्रदेश के दतिया से सटे गांव सरपंच के लिए 52 लाख रुपये में बोली टूटने की ग्रामीणों द्वारा पुष्टि की गई है। इसी तरह एक दर्जन गांव के नाम सामने आए हैं।
साथ ही ग्रामीणों का ने बताया कि वह अनावश्यक खर्च को रोक रहे है। भाई सर्वसम्मति वाली प्राचीन परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। उनका चुनाव आयोग से कोई सरोकार नहीं है l वह प्रत्याशी से मिलने वाली राशि का गांव का विकास करेंगे।