नरोत्तम मिश्रा का बयान, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

Share on:

डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान, उन्होंने राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद कहा एक ओर गया तो कमलनाथ 30 मार खां हो जाएंगे। दरअसल, राहुल लोधी के इस्तीफ़े के बाद से यह बात साफ है कि विपक्ष का नेता चुनने का चुनाव लड़ रही है। सरकार में आने की बात तो अब खत्म हो गयी,अब वो चार तारीख को भी विपक्ष में रहने वाले है यह तय हो गया चार तारीख को चार्टरर बुक है कमलनाथ का।

इसके बाद कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए है । यह उनका अक्षम्य नेतृत्व है। इस कांग्रेस में कोई रहने वाला नही जो जाता है कि उसे बिकाऊ कहते है। आपके पास रहेगा उसे टिकाऊ कहते है। अपनी कर्मण्यता ओर कषम्यता को छुपाते हो। राहुल लोधी ने तो अपनी स्तिथि बता दी और दिल्ली के राहुल ने भी उनकी स्तिथि रखी है चुनाव के बाद राहुल जो निर्णय ले व भी देखने वाला होगा।

वहीं दिग्विजय सिंह पर दिए बयान पर उन्होंने कहा जब वो ये कहने लगे कि प्रशानिक तंत्र से बीजेपी सरकार बना रही है। यदि व कहे कि बैलेट पेपर से मतदान हो तो समझ लो कि कांग्रेस ने हार मान ली है। जीतू पटवारी पर कहा कैसे मुद्दों से ध्यान हटाए जाए कहा 15 साल का मुख्यमंत्री हमारा कहा 15 मांहिने कि मुख्यमंत्री कमलनाथ उनको भूखा कहना उन्हें नायलयक कहना मुद्दे से ध्यान भटका रहे है।