भोपाल: ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान हाल ही में सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बयान में उन्होंने 1 जून से अनलॉक को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि लगातर कोरोना संक्रमण के ठीक संकते सामने आ रहे है। बीते 24 घंटे में 1205 मामले सामने आये है, 5 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए है। पाँच गुना से ज्यादा लोग अब हॉस्पिटल से ठीक होकर जा रहे है। संकमण डर 1.59 रह गई है। खंडवा में कोई भी प्रकरण नही आये है।
डिंडोरी जिला भी शून्य आ गया है। 10 जिलो दस से कम प्रकरण आ रहे है। कोरोना कर्फ्यू में जनता ने अद्बुद्धत सहयोग दिया है। उन्होंने कहा है कि आगे भी जीते इसके लिए सावधानी रखनी होगी। बाजार खुलने का इंतजार आम लोग ही नही कोरोना भी कर रहा है। व्यपारी कोरोना की गाइड लाइन का पालन करे।
जनता खुद रोको टोको अभियान चलाना चाहिए। वेक्सीन के लिए मैं प्रथना करुगा इसमे जो भ्रम फैले है उसको दूर करें। अमेरिका के बाद ब्रिटेन द्वारा वुहान वायरस बोलने पर बोले नरोत्तम मिश्रा- जिन्होंने इंडियन वैरियंट कहा था उनको सद्बुद्धि आ जाएगी। दो महाशक्ति ने भी बोल दिया है कि ये चायना का संकमण है।
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात पर बोले नरोत्तम मिश्रा- ये हमारी सहज मुलाकात थी इसको राजनेतिक चश्मे से न देखे। सनसनी फेलाने के लिए कमलनाथ ने बोल दिया कि पेनड्राइव उनके पास है। अब बोल रहे है सबके पास है पेनड्राइव। कमलनाथ संवैधानिक पद है उनको पेनड्राइव वाले मामले में SIT की मदद करना चाहिए। तीसरी लहर के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। कोरोना काल मे पुलिस का अलग चेहरा सामने आया है। जब सड़के वीरान थे तब हमारी पुलिस सड़को पर थी।