मंदसौर शराबकांड पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जल्द बनेगा कड़ा कानून

Share on:

मंदसौर में जहरीली शराब का मामला लगातार सियासी हलचल तेज कर रहा है। इस मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ कड़ा कानून बनेगा। मॉनसून विधानसभा सत्र में बनेगा कानून और सरकार शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही हैं। जिसके चलते माफियाओं के अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बड़ा बयान सामने आया हैं। जिसमे दिग्विजय को उमंग सिंघार के आरोप याद दिलाए और सिंघार ने दिग्गी को सबसे बड़ा माफिया बताया था। नरोत्तम ने आगे कहा, दिग्गी को कुछ बोलने का हक नहीं। जिसके चलते दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इस्तीफा मांगा है।

आपको बता दें कि मंदसौर में मंगलवार सुबह पिपलिया मंडी निवासी की अचानक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बीती रात अनिल ने शराब पी थी और सुबह उसने दिखना बंद हो गया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं रविवार को भी जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी विभाग के निरीक्षक को निलंबित किया था। साथ ही अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।