इंदौर : पत्रकार वार्ता के दौरान आज इंदौर में प्रभारी मंत्री नोरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर करारा हमला करते हुए कहा कि, कोरोना काल और कमलनाथ के कार्यकाल के समय एक जैसा कोई काम नही हुआ।
साथ ही मिश्रा ने प्रदेश भर में दौरे के कमलनाथ के कर्यक्रम पर तंज भी कसा और कहा नाथ अपना स्वास्थ्य संभाले। हमने प्रदेश में प्रतिदिन 70 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट करने का तय किया। प्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति की और है.।
तीसरी लहर आने की सम्भवना कम पर हमारी तैयारियां पूरी। तीसरी लहर में निपटने के लिए महिलाओं बच्चों के लिए 1500 से अधिक बिस्तर अलग से तैयार किए जा रहे हैं. जिले में कोविड से काल कवलित हुए सरकारी कर्मचारियों के परिवारों के सदस्यों को एक माह के भीतर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी
52 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की है। बंगाली फ्लाय ओवर का नाम स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर होगा। बाणगंगा में 100 बिस्तर का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया जा रहा है। भू माफियाओं पर कसेगा शिकंजा फरार भूमाफिया होंगे गिरफ्तार।
लंबे समय से जमे अधिकारियों का जल्द होगा स्थानांतरण। वैक्सीन की उपलब्धता केंद्र सरकार पर निर्भर है जैसे ही हमें उपलब्ध होती है इंदौर प्राथमिकता पर रहेगा। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भाजपा सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया।