नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को बनाया निशाना, कहा- रेत और शराब पर है नजर

Mohit
Updated on:
narottam mishra

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान बड़वानी में हुए हादसे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बड़वानी में हुई घटना को लेकर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है, हम सरकार की ओर से कार्रवाई कर चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने राजस्थान कांग्रेस सरकार में चल रही तनातनी पर कहा कि कांग्रेस के लोगो ने बगावत की, इसमें भाजपा का रोल नहीं, कांग्रेस का आंतरिक मामला है, कांग्रेस अपने घर को संभाले। मध्यप्रदेश में राजनीति पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सिंह वरिष्ठ नेता हैं, प्रदेश कांग्रेस अगर उनकी बातें मान लेता तो आज विपक्ष में नहीं होते। इसके अलावा कांग्रेस को निशाना बनाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रेत और शराब पर कांग्रेस की नजर है, गोविंन्द सिंह की चिंता पुरानी है, हमें प्रमाण दें तो हम कार्रवाई करेंगे, ठेकेदार कांग्रेस के समय से ही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि समाज को कोरोना के खिलाफ खड़ा होना होगा, कोरोना को छुपाना सही नहीं है, कोरोना पीड़ितों को अछूत न माना जाए, प्रारंभिक जांच की कर ली जाए तो कोरोना इतना गंभीर नहीं है। डॉक्टरों की पूरी चिंता सरकार को है, कोरोना फेफड़ों तक पहुंचता है तो गंभीर हो जाता है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त के मौके पर इस बार 244 कैदियों, बन्दियो को रिहा किया जाएगा।