कांग्रेस नेतृत्व को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा, युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ, बुजुर्गों का कमलनाथ, बाकी कांग्रेस अनाथ

Mohit
Published on:
narottam mishra

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात की इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बहुत कुछ नया हो रहा है इसलिए वर्चुअल कैबिनेट बैठक को लेकर अचंभित होने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ करेंगे, बुजुर्गों का नेतृत्व कमलनाथ। बाकी कांग्रेस अनाथ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में पहले जो कैदी आएंगे उनका पहले परीक्षण किया जाएगा। रिपोर्ट आने तक उन्हें कवारेंटाइन किया जाएगा। पुलिस सुधार को लेकर कहा कि सरकार पुलिस सुधार में लगातार कदम उठा रही है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में जहां जहां महिला थाना नहीं है वहां वहां थाना खोला जाएगा।