Indore News : नरोत्तम मिश्रा ने महिलाओं को बांटे ऑटो-रिक्शा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर ज़िले के प्रभारी एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण की अनेक सफल योजनाएं चला रही है। परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सशक्त करने की दिशा में एक क़दम है।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज इंदौर में आईटीआई परिसर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये आयोजित वाहन चलाने के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। महिलाओं को लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने प्रशिक्षित वाहन चालक महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और ऑटो रिक्शा की चाबी भी भेंट की। उन्होंने महिलाओं को वाहन दिलाने में आर्थिक सहयोग देने वाले समाजसेवियो को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री जीतू जिराती, श्री गौरव रणदिवे ,श्री राजेश सोनकर, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, गृह मंत्री के ओएसडी श्री अशोक अवस्थी, उपायुक्त परिवहन श्रीमती सपना जैन, आरटीओ श्री जितेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।