ग्वालियर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और अमित शाह के दौरे से पहले ग्वालियर-चंबल में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के कई नेता, जिनमें चार सरपंच और मंडल अध्यक्ष शामिल हैं, बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। पार्टी छोड़ने वाले इन नेताओं को नरोत्तम मिश्रा ने इन नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि ये नेता पीएम मोदी के नेतृत्व से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि, नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी ने न्यू ज्वाइनिंग टोली का अध्यक्ष बनाया है। ऐसे में वे लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है। विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला चालू हो गया था, जो अब तक चल रहा है, जिसने कांग्रेस की टेंशन को बड़ा दिया है।
कांग्रेस के कई नेता नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। ऐसे में नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल अंचल पर पूरा फोकस है। नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से बीजेपी को ग्वालियर-चंबल में बड़ा फायदा मिल सकता है।