Narmadapuram: राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर दो दुकानों पर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए यह निर्देश

bhawna_ghamasan
Published on:

Narmadapuram: खाग एवं आपूर्ति विभाग में मिसरोद और रोझड़ा गांव में संचालित होने वाली राशन दुकानों पर कार्रवाई की है। इन दुकानों को लेकर कुछ गड़बड़ी बताई गई है। जिसके चलते विभाग में दोनों दुकानों को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर धनंजय सिंह ने सोमवार को राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरोध सख्त कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह सारी बातें कलेक्टर ने कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक में कहीं।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों सहित सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के प्रकरणों के विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि समस्त उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण किया जाए, कार्य की सघन की मॉनिटरिंग की जाए, गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।