कृषि मंत्री की विपक्ष को दो टूक, कहा- बंद करें राजनीति, जल्द हल होगी किसानों की समस्या

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक बार फिर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा है कि किसानों के साथ अब तक तीन दौर की वार्ता हो चुकी है और अगली बातचीत में इस समस्या को हल कर लिया जाएगा. साथ ही कृषि मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को इस मामले पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए. हम जल्द ही किसानों की समस्या को हल कर देंगे. मंत्री तोमर ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है और हमे इस बात की पूरी उम्मीद है कि बातचीत के बाद इस समस्या को लेकर किसी न किसी मुद्दे पर जरूर पहुंचा जा सकेगा.

समाचार चैनल से बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बात करते हुए कहा कि, ”यह कानून का कभी हिस्सा नहीं रहा है. पीएम मोदी चाहते हैं कि यह किसानों को दिया जाए. उन्हें लाभ मिल रहा है. यूपीए की तुलना में एनडीए सरकार में डबल खरीद की गई है. एमएसपी के लिए नियमित प्रयास किए जा रहे हैं, मोदी जी ने आश्वासन दिया है और आगे भी जारी रहेगा.”

कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबंधित स्वदेशी जागरण मंच की आशंका को लेकर कहा कि, ”हर संगठन का अपना नजरिया होता है, लेकिन सरकार को समग्र दृष्टिकोण रखना होता है. हमने यह सुनिश्चित किया कि कृषि क्षेत्र में पैसा होना चाहिए और 2022 तक किसानों की आय को दोगुना बनाने का अभियान चल जा रहा है. यह मोदीजी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

बता दें कि बीते कल किसानों और सरकार की नई दिल्ली के विज्ञान भवन में करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक चली थी. हालांकि बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी. बैठक समाप्त होने के बाद कृषि मंत्री ने कहा था कि हमने किसानों को समझाया है और उन्हें आश्वासन दिया है. तीन दिसंबर को एक बार फिर किसानों के साथ हमारी बैठक होगी.