सिलावट के लिए केंद्रीय मंत्री तोमर ने मांगे वोट, कहा- कांग्रेस झूठ की बैसाखी पर चल रही

Akanksha
Updated on:

इंदौर : भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, उपचुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, उपचुनाव सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, चुनाव संचालक मधु वर्मा और उपचुनाव संयोजक सावन सोनकर ने बताया कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में आज केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने ग्राम धरमपुरी में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन भी किया। जनसभा में प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, इकबालसिंह गांधी, सावन सोनकर, बाबूसिंह रघुवंशी, गोविन्द मालू, उमेश शर्मा, सुभाष चौधरी, भारतसिंह चिमली, भगवान परमार, शैलेष गिरजे, नरेन्द्र सरपंच, कंचनसिंह चौहान, सतीश मालवीय, अजयसिंह नरूका, विनोद चंदानी, सुरेश धनखेडी, गोविन्दसिंह पंवार, और मंडल अध्यक्ष सुमेरसिंह सोलंकी उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि इस सभा में आपके पास आशीर्वाद देने के लिये उपस्थित है तुलसीराम सिलावट को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। कांग्रेस ने कहा था हम दो लाख का कर्ज माफ करेंंगे, बेरोजगारों को 4 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे और राहुल गांधी ने कहा था 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। क्या उन्होने मुख्यमंत्री बदला, कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है। कांग्रेस झूठ की बैसाखी पर चल कर ही जनता को गुमराह कर रही है। शिवराजजी ने सेवा और विकास किया है उन्होने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लागू की, हर घर में बेटा सक्षम नहीं होता इसलिये श्रवणकुमार बनकर तीर्थ दर्शन योजना बुर्जुगों के लिये बनाई, किसानों को बोनस दिया।

केन्द्र सरकार ने कृषि सुधार बिल लोकसभा एवं राज्यसभा में पास हुआ। जो हमने किया वो कांग्रेस ने 2019 के घोषणा पत्र में कहा था, जो कहा उन्होंने था और वो काम कर रहे है तो उन्हें तकलीफ हो रही है। कांग्रेस अब थुकने और चाटने का काम कर रही है। यह चुनाव मध्यप्रदेश की दिशा और दशा दोनों को बदलने वाला चुनाव है, तुलसी भैया ने आपके बीच कहा कि यह मेरे अकेले का चुनाव नहीं, ये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का चुनाव है। तुलसी भैया जीतेगे तो भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव जीतेगा। तुलसी भैया ने मध्यप्रदेश का विकास रूका का हुआ था इसलिये प्रदेश के हित में अपने पद से इस्तीफा दिया था। साढे तीन साल विधायिकी बची थी और तुलसी भैया मंत्री भी थे वो चाहते तो साढे तीन साल तक पद पर बने रहकर काम कर सकते थे लेकिन उन्हें मालूम था कि कमलनाथ के साथ विकास नहीं किया जा सका, इसलिये उन्होंने इस्तीफा दिया। 2018 में थोडी से चुक की वजह से हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन तुलसीराम सिलावट के इस्तीफे की वजह से शिवराजसिंह मुख्यमंत्री बने। यह चुनाव शिवराज को साढे तीन साल तक मुख्यमंत्री बने रहने के लिये है। ये तब होगा जब आप तुलसी भैया को आपका आशीर्वाद कमल का बटन दबाकर देंगे।

सांवेर के सभी प्रगतिशील किसान है, सब अच्छे इंसान है। 2003 में कांग्रेस की सरकार थी जब गांव तो गांव- इंदौर मेंं भी पर्याप्त बिजली नहीं मिली थी, लेकिन आज भाजपा की सरकार में पर्याप्त बिजली मिल रही है। सन 2003 में भाजपा की सरकार बनी और गांव-गांव में सड़क बनाने का काम मुझे मिला। लगातार शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर के विकास में चार चांद लगाये मध्यप्रदेश को नई उच्चाईयां प्रदान की, अस्पतालों को संख्या बढ़ाई।
शिवराज जी जब प्रतिपक्ष में रहे, तब भी इस क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र के विकास में नए आयाम जोड़ने के प्रयास करते रहे हैं। शिवराज जी जब पहले मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देना शुरू किया, गेहूं और धान पर बोनस शुरू किया। इस बार जब वे मुख्यमंत्री बने हैं, तो कोरोना संकट के बीच उन्होंने किसान सम्मान निधि में 4 हजार रुपये जोड़कर किसानों को देने की घोषणा की है। अब मध्यप्रदेश के किसानों को 10 हजार रुपये हर साल सम्मान निधि मिलेगी।

देश में श्री मोदी और उप्र में श्री योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो राम मंदिर बनाने का काम शुरु हो गया। भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है, जो जाति, भाषा और क्षेत्रवाद से अलग हटकर केवल राष्ट्रवाद की भावना से काम करती है। अब उपचुनाव का समय है और यह चुनाव थोड़ा अलग है। इस बार जो वोट श्री सिलावट को मिलेगा तो प्रदेश में श्री शिवराज सिंह जी की सरकार स्थायी होगी और देश में प्रधानमंत्री श्री मोदी को और ज्यादा ताकत मिलेगी।

तोमर ने कहा कि आज जो चुनाव हमारे सामने हैं, ये भारतीय जनता पार्टी के लिए तो महत्वपूर्ण हैं ही, सांवेर क्षेत्र के विकास के लिए भी बहुत महत्वूपूर्ण हैं। 2018 में हुई एक छोटी सी चूक ने इस क्षेत्र के विकास को 15 महीने पीछे कर दिया, इसलिए ध्यान रखें अब ये चूक न हो। आपने कहा कि 2018 के चुनाव सरकार बनाने के लिए थे, जबकि ये चुनाव सरकार को बनाए रखने के लिए हैं। तोमर ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि सांवेर क्षेत्र का विकास हो, विकास की नई लहर आए, सांवेर क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल सके। लेकिन ये तभी संभव है, जब हर सीट पर कमल खिले और ये तभी खिलेगा जब जनता अपना आशीर्वाद पार्टी के उम्मीदवारों को देगी।

केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि इस पावन भारत भूमि का अन्न जल का सेवन करते है, उसका ऋण चुकाने के लिये लिये 3 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान कराकर उसके बाद जलपान करना है। हमारा जीना भी श्रीराम के साथ है और मरना श्री राम के साथ है। पंजेवाले राम के द्रोही है, इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर यह कहा था कि राम नहीं है वह तो काल्पिनिक है। आज चीनी सेना के जवान रो रहे है, यह हमारा ही सामर्थ्य है और भाजपा की रीति-नीति के कारण ही संभव हो पा रहा है। हर बूथ कांग्रेस मुक्त हो जाये। तुलसी भैया तुलसी और मैं आपकी सेवा के लिये 24 घंटे के लिये उपलब्ध रहेंगे, ये वादा आपसे मैं भारतीय जनता पार्टी परिवार के सामने करती हूं।

भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मध्यपदेश के इतिहास में एक प्रांत में 28 जगह चुनाव है ये बहुत गंभीर बात है, वहीं चुनोती मध्यप्रदेश के सामने खड़ी हो गई। 2018 में कांग्रेस ने वचन पत्र तैयार किया और उसमें कहा कि किसानों का कर्जा माफ कर देंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे और बेरोजगारों को 4 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे, मातृशक्ति का समूह लोन माफ कर देंगे, किसानों को बोनस देगे, अतिथि विद्यवान के साथ गददारी की, अतिथि शिक्षिक के साथ गददारी की, किसानांं को धोखा दिया और नहीं दिया। इसलिये कमलनाथ से बड़ा गददार नहीं है। सिंधियाजी के नेतृत्व में कई बार बात की। 6 माह हो गये फिर 12 महिने हो गये, अतिथि विद्यवान और अतिथि शिक्षिक सिंधिया से मिले वहां सिंधिया ने कमलनाथ से फोन चर्चा की तब भी उत्तर नकारात्मक मिला। जब इतिहास लिखा जायेगा सांवेर का नाम सबसे उपर आयेगा। मध्यप्रदेश के इतिहास में 22 लोगों ने समपर्ण, त्याग, कुरबानी सिंधिया के नेतृत्व में दिया। मैं आभारी हूं शिवराजजी जी का इन्होंने किसानांं के लिये पानी देने का संकल्प लिया। जिन्होंने 41 गांवों में और इसके बाद 185 गांवो में पानी दिया। हम जानते है कि कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी, शिवराजजी ने पुनः चालू की। 29 सो करोड़ फसल बीमा दिया, कमलनाथ ने एक नकली प्रमाण पत्र किसानों को दिया जिसमें मैं भी दोषी था, किसानों को फर्जी प्रमाण-पत्र बांटे गये गये।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महामंत्री सुखराम नजर पटेल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर कंचनसिह चौहान, शैलेष गिरजे, भगवान परमार, सुरेशसिंह धनखेडी, सुभाष चौधरी ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विवेक महस्कर, संदीप चंगेड़िया, संतोष पटेल सरपंच, जितेन्द्र सोलंकी, कैलाश सेठ, नरेन्द्र सिंह पवांर, बृज्ज (पप्पू) शर्मा, अंतिम ठाकुर, जितेन्द्र हारोड़, लाला दरबार, राजेश सिसोदिया, चन्द्रप्रकाश भाटी, सतिश मालवीय, अखिलेश पटेल, शक्ति गांधी, अभिलेश ठक्कर, दिनेश परमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।