इंदौर -16 दिसंबर 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इंदौर के दशहरा मैदान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ,प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में हुए किसान सम्मेलन से किसानों ने पूरी तरह से दूरी बनायी , भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर किसान बनाकर सम्मेलन में बैठाया गया , फिर भी सम्मेलन फ़्लॉप रहा।
जो किसान सम्मेलन में किसान नहीं जुटा पाए वो 4 लाख किसानो को ट्रैक्टर से दिल्ली भेजने की बात कर रहे हैं ?
सलूजा ने कहा कि पूरे शहर ने इंदौर में पूर्व में आयोजित कैलाश विजयवर्गीय की फ़्लॉप ट्रैक्टर रैली देखी है , जिसमें किसान तो नहीं थे सिर्फ़ ख़ाली ट्रेक्टर ही थे और कंपनियों से बगैर नंबर के नए ट्रैक्टर बुलाकर ख़ाली ही रैली में शामिल किये गये थे।
किसानों ने इस किसान सम्मेलन से इसलिए दूरी बनाई क्योंकि किसान भली-भाँति जानता है कि केंद्र की मोदी सरकार ,प्रदेश की शिवराज सरकार घोर किसान विरोधी सरकारें है। तीन नए काले कृषि कानून किसान पूरी तरह से किसान विरोधी हैं और यह किसानों को बर्बाद कर देंगे ,एमएसपी को खत्म कर देंगे ,मंडियों को खत्म कर देंगे ,जमाखोरी-कालाबाजारी को बढ़ावा देंगे ,इसीलिए देश भर के किसान पिछले 21 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड में अपने परिवारों के साथ बैठकर इन किसान बिलों का विरोध कर रहे हैं।
खुद भाजपा के घटक दल इन कानूनों का विरोध कर भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं और उसके बाद भी इन बिलों का विरोध करने के बजाय भाजपा बेशर्मी से इनके समर्थन में जन जागरण अभियान चला रही है ?
सलूजा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किसान सम्मेलन के मंच से कांग्रेस के उन तमाम आरोपों की पुष्टि कर दी है कि प्रदेश की लोकप्रिय , जनादेश वाली कमलनाथ सरकार को बीच समय में नरेंद्र मोदी जी के इशारे पर गिराया गया है।भाजपा शुरू से ही झूठ कहती आई है कि कांग्रेस की सरकार गिराने में उसका कोई योगदान नहीं है ,कांग्रेस के अंदरूनी संघर्ष के कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरी है लेकिन आज कैलाश विजयवर्गीय की स्वीकारोक्ति से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से सही है और भाजपा झूठ बोल रही थी एवं चुनी हुई कांग्रेस की सरकारों को असंवैधानिक तरीक़े से गिराने में देश के सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही हाथ है।
सलूजा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस की तुलना ताश की गड्डी से कर रहे हैं यह सही है कि शायद नरोत्तम मिश्रा ताश के खेल को भलीभांति जानते है वो तो प्रदेश में भाजपा का बादशाह बनना चाहते थे लेकिन अपने प्रभाव वाली एकमात्र डबरा सीट नहीं जीता पाने के कारण वो बादशाह तो नहीं बन सके , वर्तमान बादशाह ने उन्हें मात देकर गेम से ही बाहर कर दिया।
वैसे भी कांग्रेस की पूरी सहानुभूति उनके साथ है।
नरेंद्र सलूजा