दंडोतिया के बयान पर भड़कें सलूजा, कहा- भाजपा का चरित्र उजागर

Akanksha
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुरैना जिले के दिमनी से भाजपा के प्रत्याशी व वर्तमान राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को लेकर दिए गए संबोधन को बेहद आपत्तिजनक व बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि मंत्री दंडोतिया अपने इस संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं , उनके बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह वही दंडोतिया है जो कांग्रेस सरकार में चरणो में पड़े रहते थे और आज ग़द्दार बनने के बाद इस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे है। वे यह जान ले कांग्रेसजन भले अहिंसा के पुजारी है लेकिन ऐसे लोगों का इलाज करते भी उन्हें आता है।

सलूजा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि वह मंत्री की इस भाषा व बयान से सहमत हैं या नहीं ? यदि सहमत नहीं है तो तत्काल उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर करें, तत्काल उन्हें पार्टी से निकाले और मंत्री के इस बयान के लिए भाजपा सार्वजनिक माफी मांगे।

सलूजा ने कहा कि कांग्रेस इस वीडियो की चुनाव आयोग को शिकायत करने जा रही है और कांग्रेस मांग भी करती है कि मंत्री दंडोतिया के ऊपर जान से मारने की धमकी देने, विवादास्पद व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर तत्काल प्रकरण दर्ज हो। मंत्री के इस बयान से भाजपा का चरित्र उजागर हो रहा है।