अविश्वाश पत्र पर लोकसभा में आज बोलेंगे नरेंद्र मोदी, विपक्ष को बना सकते हैं निशाना

RishabhNamdev
Published on:

अविश्वाश पत्र पर चर्चा : विपक्ष द्वारा संसद में लाये गए अविश्वाश पत्र को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। वही इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी विपक्ष पर हमले कर सकते है। आज संसद में प्रधानमंत्री के बोलने की जानकारी रक्षा मंत्री और सासंद राजनाथ सिंह ने बुधवार को दी जिसमे उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 10 अगस्त को संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे।

आपको जानकारी दे दें की 26 जुलाई को विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिस मुख्य कारण मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करना बताया था। इससे एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र आज मणिपुर को लेकर भी अपने संसद के इस जबाब में बात कर सकते है। दरअसल मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज जवाब देंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले इसकी पुष्टि की थी। बता दें, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी शाम चार बजे सदन में अपनी बात रख सकते है।

इससे पहले अविश्वास पत्र पर चर्चा के दौरान बीजेपी की तरफ से संसद में राम कृपाल यादव ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा। इस दौरान राम कृपाल यादव ने I.N.D.I.A गठबंधन को रावण के 10 सिर बताया। संसद में अविश्वाश पत्र पर चर्चा के दौरान राम कृपाल यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई बड़ी बात कही। अविश्वास पत्र पर बोलते हुए राम कृपाल यादव ने बीजेपी की बड़ी बड़ी योजनाए गिनवाई।

साथ ही स्मृति ईरानी ने भी विपक्ष के इस प्रस्ताव पर बोलते हुए मोदी सरकार की कई बड़ी योजनाए गिनवाई। संसद में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर फ्लाइंग किश का बड़ा आरोप भी लगाया। इससे पहले राहुल गाँधी ने भी संसद में बोलते हुए मणिपुर में भारत माता की हत्या की बात कही। अब देखना होगा की बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री आज संसद में विपक्ष द्वारा लाये गए इस अविश्वाश पत्र को लेकर क्या बोलते हे।