मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान पीएम को आई अजय देवगन की याद, बोला ‘सिंघम’ का यह फेमस डायलॉग

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना का ख़तरा एक बार फिर बढ़ने के चलते अहम बैठक ली. इस दौरान पीएम मोदी लोगों को एक बार फिर से बड़ी ही विनम्रतापूर्वक समझाते हुए नज़र आए. पीएम ने लोगों से अपील की कि घर से निकले तो मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ध्यान रखें. किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.

पीएम ने बोला अजय देवगन का फेमस डायलॉग…

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान लोगों को कई तरीकों से जागरूक करते दिखें. इस दौरान पीएम मोदी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन कई फिल्म के एक फेमस डायलॉग का सहारा भी देश की जनता को समझाने के लिए लिया. पीएम ने कहा कि, ‘कोरोना पर ये ना कहना पड़े कि ‘मेरी कश्ती वहीं डूबी, जहां पानी कम था. बता दें कि यह अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दिलवाले का डायलॉग था. 1994 में आई इस फिल्म में सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावेल ने भी अहम रोल अदा किया था.

वैक्सीन पर क्या बोले पीएम…

वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, देश को बहुत जल्द कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है. हालांकि पीएम ने समय सीमा को लेकर कुछ नहीं कहा. इस पर उनका कहना रहा कि वैक्सीन का कार्य वैज्ञानिकों के हाथों में हैं. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है.

कुछ लोग वैक्सीन पर राजनीति कर रहे…

पीएम ने इस दौराब कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करने वालों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने किसी का अनाम नहीं लिया. हालांकि पीएम मोदी का निशाना राहुल गांधी और विपक्ष पर था. पीएम ने कहा कि कुछ लोग कोरोना की वैक्सीन को लेकर राकनीति के कर रहे हैं, उन्हें राजनीति करने दो क्योंकि उन्हें रोका भी नहीं जा सकता है. पीएम ने यह भी बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता और उसका वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाएगा.