नारकोटिक्स विंग ने सोशल मीडिया पर चलाया ड्रग्स के खिलाफ जन जागृति अभियान

Akanksha
Published on:

 इंदौर- इंदौर, समाज में ड्रग्स के फैलते जाल और इसके चंगुल में फंसती युवा पीढ़ी को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर व नारकोटिक्स विंग मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा जन जन तक संदेश पहुंचाने का विशिष्ट प्रयास किया गया।
इस हेतु विशेष सहयोगी रहे स्टारविला टीवी द्वारा एक वीडियो का निर्माण किया गया जिसे यू ट्यूब, फेसबुक आदि विभिन्न डिजिटल मीडिया चैनल द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। इसमें पपेट कला के हुनरमंद स्टैंड अप आर्टिस्ट राजा रेंचो द्वारा बेहद अनूठे अंदाज में नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है।इस वीडियो निर्माण में स्टार विला टीवी के  फाउंडर गौरव गांधी, नीरजा जैन, ऋषि पटेल, सौरभ कुशवाह, निकिता दुबे और साक्षी तिवारी शामिल थे।

 


सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए  पलासिया स्थित नारकोटिक्स विंग में हुए इस कार्यक्रम में  जीजी पांडे आईजी नारकोटिक्स विंग इंदौर,  एमएस मंडलोई एसपी नारकोटिक्स इंदौर, दिलीप सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेड क्वार्टर इंदौर  मनीषा पाठक, तत्कालीन नारकोटिक्स निरीक्षक व वर्तमान द्वारकापुरी थाना प्रभारी श्री डीव्हीएस नागर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड नेशंस द्वारा प्रतिवर्ष 26 जून को इंटरनेशनल ड्रग डे के रूप में मनाया जाता है ताकि समाज में मादक पदार्थो से होने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और उसका व्यापार करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही का संकल्प लिया जा सके।