नारायण साईं को हाई कोर्ट से मिली राहत, इन शर्तों के साथ आसाराम से मिल सकेगा

Share on:

हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आसाराम के बेटे नारायण साईं ने पिता से मिलने जाने की अनुमति मांगी थी। जिस पर हाई कोर्ट ने सशर्त अनुमति दे दी। आसाराम यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद है। वहीं रेप के आरोप में उसका बेटा नारायण साईं भी सूरत की लाजपोर जेल में बंद है।

जेल में बंद नारायण साईं ने जोधपुर जेल में बंद पिता आसाराम से मिलने के लिए गुजरात हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। नारायण साईं को हाईकोर्ट ने आसाराम से मिलने के लिए राहत देते हुए सशर्त अनुमति दी है।

नारायण साईं के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसी कारण से वह जोधपुर जेल जाकर अपने पिता से मिलना चाहता है। वहीँ नारायण साईं की याचिका पर राज्य सरकार ने विरोध किया। सरकार ने दलील दी कि आसाराम के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। ऐसे में अगर वे इकठ्ठा होंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है।

नारायण साईं को थोड़ी राहत देते हाइकोर्ट ने हवाई सफर के लिए कहा है। राज्य सरकार ने कहा कि नारायण के साथ पुलिस अफसर और कर्मचारी भी जाएंगे और उनका खर्चा भी वही उठाएंगे। नारायण साईं को हाई कोर्ट ने 10 लाख डिपॉजिट करने के लिए कहा है। बाद में जो खर्च होगा वह काटकर बाकी की रकम लौटा दी जाएगी।