नंदू भैया की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, सीएम शिवराज सहित कई नेता मौजूद

Share on:

खंडवा: बुरहानपुर के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का 2 मार्च को निधन हो गया जिसके बाद आज उनकी देह बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले उनकी पूरे विधि विधान के साथ गृह ग्राम शाहपुर में अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें सीएम शिवराज, चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश, सिंह मंत्री उषा ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित कई दिग्गज शामिल हुए।

बता दे, शिवराज सिंह चौहान ने यहां आते ही सबसे पहले दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने नंदू भैया की शॉप पर बीजेपी का ध्वज लगाया, पुष्प अर्पित किये। वहीं थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद नंदू भैया के शव को फूलों से सजी गाड़ी में रखा गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य मंत्री सवार हुए। वहीं बाद में नंदकुमार सिंह चौहान जी के खेत में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे, इससे पहले पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने भी यहां पहुंच कर पुष्प अर्पित करके नंदू भैया को श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के मुताबिक, खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री बुधवार को सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से खंडवा पहुंचे। साथ ही मंत्री कमल पटेल, गोपाल भार्गव,संजय पाठक, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मोहन यादव अरविंद भदोरिया खंडवा पहुंचे। वहीं दिवंगत सांसद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद वापस खंडवा के नागचुन हवाई पट्टी से भोपाल के लिए देर शाम रवाना हो जाएंगे। इसके अलावा मंत्री कमल पटेल और गोपाल भार्गव ने सांसद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

स्व नंदकुमार सिंह चौहान के निवास स्थान शाहपुर जिला बुरहाणपुर में उनकी पार्थिव देह को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहपुर पहुँचे। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमरप्रहलाद सिंह पटेल एवं मध्य प्रदेश के अन्य मंत्री यहाँ मौजूद। हवाई पट्टी पर संभागायुक्त इंदौर डॉक्टर पवन शर्मा भी मौजूद थे।