नंदकुमार सिंह की हालत में नहीं हो रहा सुधार दिल्ली के मेदांता अस्पताल में किया शिफ्ट

Rishabh
Published on:

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत गंभीर हो गई है, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उच्च इलाज के लिए दिल्ली रवाना किया गया है। दरअसल नंदकुमार सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, और इसी बीच उनका संक्रमण काफी बढ़ गया है जिसे कारण उन्हें दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। 11 जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी।

नंदकुमार का हाल जानने पहुंचे CM शिवराज-
नंदकुमार के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनका हाल पूछने के लिए शुक्रवार की सुबह शिवराज सिंह खुद भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचे थे लेकिन यहा चल रहे इलाज के बाद भी उनकी हलात में कोई सुधार न आने के कारण उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। बता दे कि नंदकुमार, CM शिवराज के पडोसी भी है।

खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान डॉक्टरों की सलाह पर उच्च इलाज के लिए भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली में सांसद नंदकुमार चौहान का इलाज होगा भोपाल हवाई पट्टी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ डॉक्टरों की टीम एवं ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक नारायण पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।