EC के 2 चुनाव आयुक्तों के नाम तय, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू के नाम पर लगी मुहर

Meghraj
Published on:

देश के लिए एक बड़ी खबर सामने आई। चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों के नाम तय हो चुके है। आज गुरुवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद नेता विपक्ष अधीर रंजन ने मीडिया से बात कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर संधू के नाम तय हो गए हैं।

हालाँकि, अधीर रंजन ने इस चयन पर नाराजगी उठाई। उन्होंने कहा कि मीटिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले 6 नाम मुझे दिए गए। मैंने कहा कि इनकी ईमानदारी और तजुर्बा जांचना मेरे लिए इतने कम समय में असंभव है। मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं। ये होना ही था। ये औपचारिकता है। अगर CJI होते तो बात अलग थी। कल रात मैं दिल्ली आया, तब मुझे 212 लोगों की लिस्ट सौंपी गई थी। इतने कम समय में सभी का प्रोफाइल जांचना असंभव था।