सेवाकुंज हॉस्पिटल का नाम बीजेपी अस्पताल रख लो, लेकिन अस्पताल चालू कर दो- विधायक शुक्ला

Rishabh
Published on:

कोरोना की इस नई लहर ने इंदौर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को झंझोड़ कर रख दिया है, शहर में संक्रमण की दर भी तेज़ी से बढ़ती जा रही है, जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बेड की कमि आ रही है, ऐसे में शहर के लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान से एक और अपील की है।

विधायक शुक्ल का का कहना है कि मुख्यमंत्री जी सेवाकुंज हॉस्पिटल का नाम भारतीय जनता पार्टी हॉस्पिटल रख लो, लेकिन इस समय मेरे इंदौर के लोगो को सड़क पर मरने से बचा लो, 300 बेड का कंप्लीट हॉस्पिटल आपके मंत्री और कलेक्टर सिर्फ इसलिए नही चालू कर रहे कि हमने इस अस्पताल को चालू करवाने के लिए मंत्री विश्वास सारंग जी से बात कर ली थी।” इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन करता हु आप आकर इस हॉस्पिटल का फीता काट दो , इस हॉस्पिटल का नाम भी आपकी पार्टी के नाम पर रख लो, हर बेड पर आपकी पार्टी के झंडे लगा दो, लेकिन मेरे इंदौर की जनता के लिए इस अस्पताल को चालू करवा दो।’

बता दें कि इंदौर शहर जिस तरह देश में सस्वच्छता में नंबर वन है, वैसे ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना मामलो में इंदौर अव्वल नंबर है,आये दिन संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है, ऐसे कठिन समय में शुरूआती दौर से ही विधायक संजय शुक्ला लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है।