छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का असर देखने को मिल रहा है नेताओं के भाषणों के साथ ही अब प्रत्याशी भी मैदान में उतर आए है। इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। दरअसल, छिंदवाड़ा में प्रचार के दौरान नकुलनाथ का अनोखा अंदाज देखने को मिला।
बता दें कि, चुनाव प्रचार के दौरान नकुलनाथ ढोलक बजाते नजर आए। आदिवासी लोकगीत पर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जमकर झूमे। बताया जा रहा है कि नकुलनाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम कुकरपानी पहुंचे थे। जहां सांसद नकुलनाथ आदिवासी पारंपरिक संगीत में परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने ढोलक भी बजाया। मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को सांसद का टिकट दिया है। वहीं उनके सामने बीजेपी ने विवेक बंटी साहू है।
इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ किसान महिलाओं के बीच पहुंचकर खेत में गेहूं की फसल काटते हुए नजर आ रही थीं। इस दौरान खेत में मौजूद लोगों का उन्होंने हालचाल जाना, और उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।