नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जायेगा, श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

Akanksha
Published on:

उज्जैन 23 जुलाई। नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की गत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार श्री महाकालेश्वर मन्दिर के तृतीय तल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर परिसर में एल इ डी भी नही लगाए जाएंगे
कलेक्टर एवम श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिये इंटरनेट पर दर्शन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए लिंक प्रदान की जाएगी ताकि लोग घर बैठे दर्शन कर सके । उन्होंने बताया कि परम्परा का निर्वहन करने के लिये श्री नागचंद्रेश्वर भगवान की परम्परागत पूजन-आरती यथावत रहेगी ।

सूदखोरों एवम चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायत हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर आशीष सिंह ने सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है ।कंट्रोल रूम का नंबर 0734 2520 726 है । कंट्रोल रूम में कलेक्टर ने श्री संदीप पंडित एवं गुंजन मिश्रा की ड्यूटी लगाई है तथा निर्देश दिए हैं कि जिस दिन भी दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हो उसी दिन शाम को 5:00 बजे तक शिकायतों के बारे में जानकारी उनके निजी सचिव को प्रस्तुत की जाए ।