गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu से मिलने अपने पिता नागार्जुन के साथ जाएंगे नागा चैतन्य?

pallavi_sharma
Published on:

साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग और जबरदस्त अदाकारी के कारण फैंस के बीच बहुत फेमस हैं. समांथा की सेहत इन दिनों नासाज है. एक्ट्रेस को मायोसिटिस नाम की एक गंभीर बीमारी हो गई है. समांथा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट के साथ अपनी स्वास्थ्य की स्थिती पर चुप्पी तोड़ी. इसके बाद से फैंस से लेकर उनके एक्स ससुराल वाले उनकी जल्द सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. खबर ये आ रही है कि एक्ट्रेस के पूर्व ससुर नागार्जुन, समांथा रुथ से मिलने का प्लान बना रहे हैं.

समांथा की बिगड़ी तबियत से बड़ी नागार्जुन की चिंता

समांथा रुथ प्रभु ने पिछले हफ्ते प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया था जब उन्होंने खुलासा किया कि वो मायोजिटिस से जूझ रही हैं. अखिल अक्किनेनी, नागा चैतन्य के सौतेले भाई अक्किनेनी परिवार के एकमात्र सदस्य थे जिन्होंने उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

actress samantha prabhu myocitis disease is a group of many disease know its symptoms in hindi and treatment by doctor

सामंथा के इस पोस्ट में छलका दर्द

हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नागार्जुन समांथा से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं. समांथा की खराब सेहत ने उनके पूर्व ससुर नागार्जुन की चिंता को बढ़ा दिया है और वो एक्ट्रेस से जल्द मिलने की तैयारी कर रहे हैं. शादी के पहले नागार्जुन और समांथा के बीच अच्छे रिश्ते थे, लेकिन बेटे नागा चैतन्य और बहू समांथा का रिश्ता टूटने के बाद इनके भी रिश्ते में भी दूरी आ गई थी.

क्या समांथा का हालचाल लेने जायँगे नागा चैतन्य
अब देखना ये होगा कि नागार्जुन जब अपनी एक्स बहू समांथा रुथ  का हालचाल लेने के लिए उनके पास पहुंचते हैं तो उनका बेटा और एक्ट्रेस के पूर्व पति नागा चैतन्य भी उनके साथ जाते हैं या नहीं.