मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को सामने आ चुके हैं। जिसमें एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से प्रदेश में अपनी सरकार बना ली है, लेकिन जो आंकड़े सामने आए इसने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि जिस तरह से चुनाव से पहले बीजेपी का जमकर विरोध चल रहा था।
लेकिन रिजल्ट उसके बिल्कुल विपरीत आया है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी की लहर के बावजूद भी कई दिग्गज चेहरे इस चुनाव में हार चुके हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी नाम शामिल है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 33 कैबिनेट में से 12 मंत्री चुनाव हार चुके हैं जिनमें कई बड़े नाम शामिल है।
बता दें कि, नरोत्तम मिश्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी अनुमान नहीं लगाया था कि मोदी लहर में हुए हर जाएंगे अब हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा के एक के बाद एक के वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिनमें देखा जा सकता है कि कभी वह शायराना अंदाज में अपने हारने का दुख बयां करते हुए नजर आते हैं तो कभी इमोशनल हो जाते हैं।
हाल ही में नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में एंट्री करते वक्त गेट पर खड़े होकर शायराना अंदाज में कहते हैं कि इतना गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं। नरोत्तम मिश्रा के शायराना अंदाज को देखकर पब्लिक जमकर तालियां बजाती हुई नजर आती है।