मुजफ्फरपुर: कोरोना की चपेट में पूरा ऑक्सीजन प्लांट, सभी कर्मचारी संक्रमित

Share on:

बिहार के मुजफ्फरपुर से हाल ही में कोरोना संक्रमितों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्लांट पूरा परिसर कोविड की चपेट में आ गया है। इसमें काम करने वाले 6 कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानकारी के अनुसार, प्लांट में इन दिनों आने जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

इनमें आने वालों में अस्पतालों के कर्मी, ऑक्सीजन डीलर के कर्मी और कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों की संख्या भी काफी है। इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण फैला है। अब प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। साथ ही पूरे परिसर को नियमित रुप से सैनेटाइज किया जा रहा है और इसके गेट पर गार्ड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दे, मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नए नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके अलावा राज्य में रिकवरी दर में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है। बता दे, मरनेवालों में ज्यादातर सीनियर सिटीजन लोग शामिल हैं जिनमें पॉजिटिव होने के बाद सांस लेने में परेशानी हुई और इलाज के दौरान मौत हो गई। ये नया स्ट्रेन का वायरस बच्चों और नौजवानों को भी प्रभावित कर रहा है। यहां तक कि जान भी जा रही है।