मुजफ्फरनगर दंगे : ओवैसी का सीएम योगी पर हमला, कहा- ‘सबसे पहला ‘एनकाउंटर’ इंसाफ का होता है’

Akanksha
Published on:

हैदराबाद : हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. योगी सरकार पर ओवैसी मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े मामले में बीजेपी नेताओं पर दर्ज केस वापस लिए जाने के चलते भड़के हुए नज़र आए. ओवैसी ने कहा कि, सरकार अपराधियों का साथ दे रही है.

ओवैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से योगी सरकार पर हमला बोला है. असदुद्दीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक समाचार चैनल के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है कि, ‘2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद उनके खिलाफ दर्ज कई मुकदमों को वापस ले लिया था. अब वो उनके बाक़ी साथियों के साथ खड़े हैं. जब सरकार ही अपराधियों की हो जाये तो सबसे पहला ‘एनकाउंटर’ इंसाफ का होता है.’

योगी सरकार ने लगाई अर्जी…

योगी सरकार ने साल 2017 के मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मामले में भाजपा नेताओं पर दर्ज केस वापस लेने के लिए सरकारी वकील राजीव शर्मा की ओर से मुजफ्फरनगर की एडीजे कोर्ट में अर्जी लगाई गई है. बता दें कि इन दंगों के तहत भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के ख़िलाफ़ केस दर्ज है. अगर सरकार की अर्जी स्वीकार होती है तो इन सभी बीजेपी नेताओं को बड़ी राहत मिल सकगती है. भाजपा के तीनों ही नेताओं पर भड़काऊ भाषण, धारा 144 का उल्लंघन, आगजनी और तोड़फोड़ की कई धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज है.