प्राण-प्रतिष्ठा पर मुस्लिमों ने पेश की सौहार्द की मिशाल, इन खास दरगाहों पर जले दिये

Suruchi
Published on:

अयोध्या में राममंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देश भर में दीपोत्सव का अयोजन हुआ। देशभर के लोग अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर राम के आगमन पर खुशी जाहिर की । ऐसे में हिन्दुओं के साथ मुस्लिमों ने मिशाल पेश की । जहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर ”इमाम ऑर्गेनाइजेशन ” के मुख्य इमाम मौलाना उमेर अहमद इलियासी पहुंचे तो वही देश के कई मस्जिदों में दीप प्रज्वलित किया गया ।

इन दरगाहों पर जलाए गए दिए
भगवान राम के आगमन पर अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, सरवद शरीफ गरीब नवाज के साहबजादे की दरगाह, दिल्ली में मेहरौली की हज़रत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह, सहित देश की गई दरगाहों पर दीप प्रज्वलित किया गया । साथ ही मुस्लिमों ने देश की एकता अखंडता संप्रभुता की दुआएं मांगी गई।

मुस्लिमों ने जश्र-ए-चिरागा का किया आयोजन
राललला के विराजमान होने के मौके पर अयोध्या में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से देश की प्रमुख छोटी बड़ी दरगाहों, मदरसों, खानकाहों, मुस्लिम मुहल्लों, घरों और गलियों को चिरागों, दीयों, रंगीन बल्ब से रोशन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजकों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में राम उत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया।

इस अवसर पर ऐसे में देश के मुस्लिम भी इसमें पीछे नहीं रह सकते। चिरागा में शरीक लोगों ने आपस में खुशियां बांटी। मौजूद लोगों ने कहा कि राम हमारे पूर्वज हैं और इस नाते वो हर किसी के लिए माननीय और सम्मानीय हैं और यही हकीकत है। लोगों ने कहा कि 500 वर्षों का झगड़ा आपसी भाईचारे और अमन में बदल गया है।