PM Modi के लिए तीर्थयात्रा पर निकली मुस्लिम लड़की, मांगी है ये मन्नत

Deepak Meena
Published on:

पीएम मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी जमकर देखने को मिलती है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। ऐसे में अब आगामी चुनाव को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही है। इस बीच कई ऐसे मामले भी सामने आ रही है।

जिसमें पीएम मोदी को एक बार फिर पीएम बनने को लेकर लोग अभी से मन्नतें कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कैसे मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए साइकिल से निकल पड़ी है। इस मुस्लिम लड़की का नाम शबनम है।

जानकारी के लिए बता दे कि, शबनम वही लड़की है जो अयोध्या भी दर्शन करने के लिए पहुंची थी और अब 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए सायकल से निकल पड़ी है और हाल ही में ओंकारेश्वर पहुंची। शबनम बताती है कि वह पीएम मोदी की काफी बड़ी फैन है और उन्हें एक बार फिर प्रधानमंत्री बनता देखना चाहती है इसके लिए वह मन्नत मांग रही है।

शबनम शेख का कहना है कि महाराष्ट्र को दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी है। ओंकारेश्वर के दर्शन करने बाद वह अब बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाएंगी। और पीएम मोदी को पीएम बनाने की मन्नत मांगेंगी। वह रोज 70 से 80 किलोमीटर तक साइकिल से यात्रा कर रहीं हैं। उनकी यह यात्रा 7 से 8 महीनों में पूरी होगी।