दुनियाभर ने ऐसे कई मशहूर लोग है जिन्हें उनके नाम से जाना जाता है। ऐसे ही एक है दुनिया के मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स। जिनके साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स मंगलवार के दिन एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए है। ये कार एक्सीडेंट आम नहीं था काफी भयंकर था।
This morning @LMTLASD responded to a roll-over collision in which @TigerWoods was injured. Please see our statement… pic.twitter.com/cSWOxKZC1w
— LA County Sheriffs (@LASDHQ) February 23, 2021
वहीं जानकारी मिली है कि इस हादसे से टाइगर वुड्स के पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हो गया है। बता दे, कार दुर्घटना लॉस एंजिल्स में हुआ है। वह अपनी कार रोलरोवर को खुद ड्राइव कर रहे थे। इसको लेकर एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वुड्स को इस कार में से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
— MSNBC (@MSNBC) February 23, 2021
यह दुर्घटना काफी भयानक थी। उन्हें इस हादसे में काफी चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है। यहां उनकी सर्जरी होनी है। बता दे, इस हादसे में उनकी गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आप उनकी कार की हालत देख सकते हैं। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
BREAKING: Tiger Woods transported to hospital with injuries following vehicle crash with "major damage," LA County Sheriff's Dept. says. pic.twitter.com/hxcGYAig8D
— MSNBC (@MSNBC) February 23, 2021
जिसमें देखा जा सकता है कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बुआ हुआ है। एयर बैग खुले हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वह अकेले इस गाड़ी में ड्राइव कर रहे थे। 45 साल के वुड्स की कार का एक्सीडेंट मंगलवार की सुबह 7.15 बजे से पहले हुआ है। वुड्स काफी तेज स्पीड में कार चला रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।