पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जी हां बता दे कि, पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के PM का एडवाइजर बनाया गया है। अब पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में देखा जाएगा।
दरअसल मुशाल हुसैन मलिक अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी है, जिस पर युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप है। मुशाल मलिक के पास पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन की नागरिकता भी है, लेकिन पाकिस्तान में वे फुल टाइम मिनिस्टर नहीं बन सकते, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में चुना गया है।
मुशाल मलिक पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ विभिन्न बयान देती रही है और वह अपने पति यासीन मलिक की रिहाई की मुहिम भी चलाती रही है। हाल ही में उन्होंने ‘कश्मीर फाइल्स’ नामक एक फिल्म के माध्यम से कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था और इसके आगे बढ़कर उन्होंने भारत के खिलाफ विचारधारा व्यक्त की थी।
यह खबर पाकिस्तानी राजनीति और भारत-पाकिस्तान संबंधों के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है।