शादी के लिए मेकअप कराने गई दुल्हन का मर्डर, तलवार से काटी गर्दन

Mohit
Published on:

जावरा : जावरा में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें शादी के दिन ही दुल्हन की हत्या हो गयी। दरअसल शादी के दौरान ही दुल्हन का गला काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को अस्पताल ले  जाया गया था लेकिन गला काटने के  कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी थी। आरोपी का अब तक कोई पता नहीं मालूम हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

बताया जा रहा है कि दुहलन मेकअप कराने के लिए पार्लर गई थीं। खबर आ रही है कि दुल्हन यादव समाज की शाजापुर थी और  दूल्हा नागदा का जैन परिवार का था।  जावरा के कोठारी रिसोर्ट में शादी आयोजित की गई थी दुल्हन आंटियां चौराया जावरा स्टेशन रोड के ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने गई थी तभी अज्ञात लोगों ने तलवार से दुल्हन का गला काटकर अलग कर दिया दुल्हन की मौके पर ही मृत्यु हो गई।