मोहनखेडा महातीर्थ पर चतुर्मास के लिए विराजित प पूज्य गच्छाधिपति मोहनखेडा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरूदेव आचार्य प्रवर मद्विजय ऋषभच॔द्र सूरीश्वरजी म सा कें आज्ञानुवर्ति प पूज्य मुनिराज पीयुषचंद्र विजय जी म सा आदि मुनि मंडल एवं साध्वी जी मंडल से 50 दिवसीय प्रवचन माला राजेन्द्र भवन राजगढ़ में 23 जुलाई से सुबह 9: 15 बजे से प्रवचन प्रारम्भ करने के लिए भावभरी विनंती त्रिस्तुतिक श्री संघ राजगढ़ के अध्यक्ष श्री मणिलाल जी खजांची, शैलेन्द्र जी सराफ ,संतोष जी चतर, अजय जी अम्बोर , अभय जी पुराणी, संजय जी पुराणी ,राजेन्द्र जी, संदीप जी सराफ, ने कीं जिसे सहर्ष मुनिराज श्री ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। प्रतिदिन प्रातः 9:15 से राजेन्द्र भवन मे मुनि श्री के प्रवचन होंगे अत: सकल श्री संघ समय पर पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
त्रिस्तुति श्री संघ की विनती को मुनिश्री ने दी अनुमति, 50 दिन तक भक्त ले सकेंगे धर्म लाभ
Ayushi
Published on: