नगर निगम इंदौर का किसानों को तोहफ़ा, सिंचाई के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगा उपचारित जल

Share on:

इंदौर। इंदौर में प्रशासन के सहयोग से नगर निगम इंदौर द्वारा उपचारित जल का कृषि अंतर्गत सिंचाई में उपयोगकरने के लिए एक अभिनव योजना प्रारम्भ की जा रही है। इस योजना के तहत कबीटखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट से पाइप लाइनों के जरिए पानी खेतों में पहुँचाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में भाँगया, जाख्या, बारोली, शकरखेड़ी और रामपिपलिया में पाइप लाइन बिछाई जाएंगी।

मल्हारगंज तहसील के अंतर्गत भाँगया, जाख्या और बारोली में इसकी शुरुआत होगी। इस संबंध में तहसीलदार दिनेश सोनरतिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा प्रारम्भ की जा रही इस योजना को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। इसके चलते सिंचाई के महंगे खर्च से किसान को मुक्ति मिलेगी।